इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां बाजपट्टी के राजद विधायक मुकेश कुमार यादव से बदमाशों ने 25 लाख रुपए बतौर रंगदारी मांगी है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हरकंप मच गया है। सीतामढ़ी पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाला शूटर को कटिहार से गिरफ्तार कर लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव से मोबाइल फोन से सोनू झा नामक एक शूटर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगा था और नहीं देने पर गोलियों से छलनी करने का धमकी दिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटिहार से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
व्हाट्सएप कॉल के जरिए मांगी थी रंगदारी
दरअसल बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव से रघुवंश कुमार नामक व्हाट्सएप आईडी से 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में विधायक मुकेश कुमार यादव क्या निजी सहायक अभिराम पांडे को भी धमकी दी गई जिसके बाद उन्होंने नानपुर थाने में मामला दर्ज कराया।