सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी चौक पर एक ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। वही एक की मौत हो गई।स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।जहां इलाज चल रहा हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। वही जख्मी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा गांव निवासी वीरेंद्र राय के रूप में की गई है। वही पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी चंदेश्वर कापर के पुत्र पंकज कुमार, राजकुमार के पुत्र शिवम कुमार एवं भरत महतो के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर चार व्यक्ति शराब के नशे में पुनरा थाना क्षेत्र के मनियारी में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने के लिए निकले थे। वही सीतामढ़ी की तरफ से ऑटो रीगा की तरफ जा रही थी। इसी बीच मनियारी चौक के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं ऑटो में बैठे एक पैसेंजर रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा के रहने वीरेंद्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुनौरा थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं ऑटो और बाइक को जप्त कर थाने ले गए। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं ऑटो और बाइक को जप्त कर थाने लाई गई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हुई थी।