सीतामढ़ी : कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है और संगठन की ताकत से ही पार्टी और नेता मजबूत होते है।उक्त बातें स्थानीय बिधायक मुकेश कुमार यादव ने शनिवार को सिंघाचौरी गांव स्थित पूर्व प्रमुख सह प्रखंड राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव के औधौगिक परिषर में आयोजित प्रखंड स्तरीय राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि उन्होंने आम जनता की ताकत से पहली बार बिधायक बनने के बाद 243 सदस्यीय वाली सदन में पहले बिधायक है, जो कि अपने बिधान सभा की समस्या को गंभीरता के साथ बिहार बिधान सभा में उठाया है, और उन समस्याओं का समाधान हुए हैं।बिधायक ने कहा वह आम जनता के सहयोग व समर्थन से बिधायक बनने के बाद चार वर्षों में पूरे बाजपट्टी बिधान सभा क्षेत्र में कई उच्च स्तरीय पुल, पुलियों के अलावा सड़कों का जाल बिछवाया है,स्वास्थ्य सेवाओं एवं पेयजल सुविधा को मजबूत किए गए है।उन्होंने कहा की जो कार्य मुख्यमंत्री के 17 वर्षों के कार्यकाल में नही हुआ, वह महज 17 महीने की महागठबंधन की सरकार के उपमुख्यमंत्री रहते तेजस्वी यादव ने कर दिखाया है।बिधायक ने कहा की उनके नेता तेजस्वी यादव ने एक मुस्त पांच लाख शिक्षकों की बहाली कराई, आशा व विकास मित्रों के मानदेय को बढ़ाया, इसके अलावा अन्य कई कार्य किया है, जो आम जनता के जेहन में है।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से आने वाले बिधान सभा चुनाव में बिहार की सुशासन की डपोरशंखी सरकार को उखाड़ फेंकने एवं आम जनता की राज स्थापित करने के लिए बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने के लिए सहयोग व समर्थन की अपील की ।प्रमुख सुधीर कुमार साह, राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू, प्रखंड राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव, जिला पार्षद नन्द कुमार यादव, सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव, पूर्व राजद अध्यक्ष योगेंद्र राम, पूर्व मुखिया दशरथ पासवान, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ना पंडित, कलाम खान, मेघनाथ यादव, प्रवेज अहमद व पूर्व मुखिया ललित कुमार चौधरी समेंत कई वक्ताओं ने कहा स्थानीय बिधायक मुकेश कुमार यादव के मात्र चार वर्षों में कराए गए कार्यो की तारीफ करते हुए कहा की पूरे बिधान सभा क्षेत्र में वर्षों से उपेक्षित जर्जर सड़कों एवं बरे बरे पुल के अलावा चतुर्दिक बिकास कार्यों को अंजाम दिए हैं, सभी वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान करने वाले राजद सुप्रीमो एवं तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का की अपील लोगो से की।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव ने की।जबकि संचालन राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू ने किया।
बैठक में युवा राजद के अध्यक्ष बिवेक चन्द्र मोद,संजीव कुमार संजू, मोहम्मद फैशल, मोहमद चमेली, अभय चौधरी, शंकर राय, रमेश राय, सुबोध यादव,रामप्रवेश राय, शम्मी अहमद, पप्पू यादव,मुन्ना सिंह,गुलेश राम, सुरेंद्र राम, व मोहम्मद साकिब के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।
कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होती है : मुकेश यादव
RELATED ARTICLES