बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट में गुरुवार की सुबह करीब 4:00 बजे राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) की टीम चिकन काटने वाले के घर छापेमारी के लिए पहुंची। इसके बाद राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के टीम ने करीब 2 घंटे तक छापेमारी की। इसके बाद एक सस्पेक्ट को थाने ने ले आई और करीब 2 घंटे तक उससे भी पूछताछ की गई। कोई तो सबूत नहीं मिलने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम उसे पुलिस के हवाले छोड़कर चली गई इस दौरान मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे लेकिन उन्होंने कोई सवाल का जवाब नहीं दिया नो थैंक्स कहकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी निकल गए। दरअसल बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गो गांव निवासी लियाकत अंसारी के पुत्र अब्दुल अलीम के रूप में की गई है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने सस्पेक्ट का मोबाइल जप्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।