Monday, December 23, 2024
Homebihar newsचोरों ने ज्वेलरी के एक दुकान में चोरी करने में हुई नाकाम...

चोरों ने ज्वेलरी के एक दुकान में चोरी करने में हुई नाकाम वहीं दूसरे में हुए थे सफल…. Inside story



चोरौत  बेखौफ होकर चोर कर रहे हैं चोरी । गुरुवार की रात्रि चोरौत नीमबारी बाजार में न्यू महालक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरों ने दुकान का पिछला दिवाल काटकर जहां लाखों रूपए के जेवरात एवं नगद चोरी कर ली । उसी रात चोरी की घटना को अंजाम दिए दुकान से लगभग दो सौ मीटर दक्षिण बैद्यनाथ ज्वेलर्स के भी पिछे का दिवाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था । लेकिन दुकानदार के मकान मालिक के कुत्ते ने चोर के मनसूबे पर पानी फेर दिया । बैद्यनाथ ज्वेलर्स के दुकानदार राजीव ठाकुर ने बताया कि चोर मकान मालिक के चारदीवारी के पीछे के गेट का ताला तोड़कर परिसर में प्रवेश कर दुकान का पिछे का दिवाल तोड़ना चाहा जिसका निशान बना हुआ हैं ।

चोरौत से अश्विनी कुमार की रिपोर्ट

लेकिन माकन मालिक के पालतू कुत्तों के भौंकने के कारण शायद वह सेंधमारी करने में विफल रहा । चोरी की घटना की जानकारी के बाद जब हमलोगों ने भी सुरक्षा के दृष्टि से अपने दुकान की को देखा तो पिछे के दिवाल में सेंधमारी के प्रयास का चिन्ह मिला । इसी क्रम में चारदीवारी के पीछे के गेट का ताला टूटा मिला तो गेट के पास एक तोलिया भी गिरा हुआ पाया गया । तब स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि में कैंपस से भौंकने के तेज आवाज आ रही थी ।

चोरौत से अश्विनी कुमार की रिपोर्ट

घटना की सूचना पर 112 की पुलिस टीम ने आकर मुआयना किया । चोरी की घटना की पीड़ित दुकानदार संतोष ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद भी किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा घटना की उचित कार्रवाई को लेकर पहल किया गया न मुझे अश्वासन दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता पहले से बढ़ी हैं । इतनी बड़ी चोरी की घटना इससे पहले कभी नहीं घटी थी । चोर के मनोबल बढ़ने में प्रशासन से ज्यादा स्थानीय लोगों की निष्क्रियता हैं । क्योंकि इस से पहले दुकान में जो भी चोरी की छोटी मोटी घटना हुई । अधिकांश में दुकानदार पुलिस के पास शिकायत करने से परहेज करता रहा हैं । इसका कारण जो भी हो। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि शक के आधार पर कुछ लोगों को थाना लाकर पुछताछ की जा रही हैं । घटना का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा ।

चोरौत से अश्विनी कुमार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments