Monday, December 23, 2024
Homebihar newsभूसा के ढ़ेर , चार पहिया वाहन और होटल से 2 क्विंटल...

भूसा के ढ़ेर , चार पहिया वाहन और होटल से 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद



बाजपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में छापेमारी करके  दो क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है।

  इस दौरान दो कारोबारी को भी पुलिस ने  गिरफ्तार किया।

बाजपट्टी थाना परिसर में  गुरुवार को पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को जानकारी दी की बाजपट्टी  थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में  थाना क्षेत्र के बरहरवा चौक के पास एक बलेनो कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 इटी 5449 है।  उसमें चार गांजा कारोबारी गांजा लेकर आ रहे थे इसी दौरान  तीन लोग भाग निकले और एक गाड़ी का ड्राइवर पकड़ा गया जब पुलिस ने बलेनो गाड़ी की तलाशी की तो उसमें से 38 किलो गांजा बरामद हुआ।


इसके बाद पुलिस ने पहाड़पुर मुरौल गांव स्थित चाय नाश्ता की दुकान में  छापेमारी की इस दौरान सारे 4.5 किलो गांजा के साथ कारोबारी धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इसके बाद देर रात पुलिस को सूचना मिली की पटदौरा पानी टंकी के पास अवधेश राय भूसा रखने वाले घर में भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा हुआ है। जिसके बाद बाजपट्टी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

इस दौरान गांजा की कुल 18 पैकेट बरामद की गई।  जिसकी कुल मात्रा 169.1 किलो था।

एसडीपीओ अतनु दत्ता ने बताया कि बलेनो गाड़ी से गांजा का कारोबार करने वाले चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिसमें से एक व्यक्ति मुझे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भाषीपुर वार्ड नंबर 2 के रहने वाला  श्री राम उदित शर्मा के पुत्र मनोज कुमार के रूप में की गई है। उसकी की गिरफ्तारी हो गई है अन्य तीन फरार है।  वही भूसा घर से बरामद गांजे के मामले में अवधेश राय को आरोपित किया गया हैवह भी अभी फरार चल रहा है। फरार चल रहे सभी कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस तावाड़ तोड़ छापेमारी कर रही है। जल्दी सभी को जेल भेज दिया जाएगा।  वहीं उन्होंने अभी कहा कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों को  पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी। बाजपट्टी पुलिस का  बेहतरीन कार्य है। इस अभियान में बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, एसआई रवि रंजन कुमार  एसआई उपेंद्र प्रसाद प्रशिक्षु एसआई सोनालाल कुमार  एएसआई पंकज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments