STB टीम सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला अंतर्गत जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात शंटिंग के दौरान माल गाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन
पर हड़कंप मच गया। स्टेंशन प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई। जानकारी के मुताबिक स्टेंशन पर समान लेकर पहुंची माल गाड़ी को रैक पाइंट पर ले जाने के लिए गाड़ी के चालक शंटिंग में लगे थे। इसी क्रम में इंजन का पहिया अचानक पटरी से उतर गया।
इस दौरान चालक द्वारा गाड़ी को रोक स्टेंशन प्रबंधक को जानकारी दी गई। इसके बाद स्टेंशन क पदाधिकारी व कर्मी हरकत में आ गए। घटना को लेकर स्टेंशन अधीक्षक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि शंटिंग के क्रम में माल गाड़ी का इंजन पटरी से उतर गई है। फिलहाल अन्य गाड़ी के परिचालन पर इसका कोई असर नही पड़ा है। प्लेटफार्म एक व दो खाली है। इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।