Monday, December 23, 2024
Homebihar newsरेलवे स्टेशन पर एक महिला का चेन छीना

रेलवे स्टेशन पर एक महिला का चेन छीना



एसटीबी पटना : बिहार के  भागलपुर  जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर  एक चोर में महिला के गले में हाथ डालकर उसका चेन छीन लिया। इस मामले में   राजकीय रेल थाना में पुलिसकर्मियों की उदासीन रवैया ने पुलिसिया कार्यशाली पर सवाल कर कर दिया है।

ताजा मामला सुल्तानगंज की है जहां एक महिला सुल्तानगंज विक्रमशिला एक्सप्रेस से जमालपुर अपने घर जा रही थी तभी एक छपट्टामार चोर ने उक्त महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया। लेकिन उक्त महिला की दिलेरी ऐसी की उसने चोर का हाथ कसकर पकड़ा तदनोपरांत यात्रियों के सहयोग से उस चोर को रेलवे पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

लेकिन मामला तब गर्म हो गई जब उस महिला को सही इंसाफ नहीं मिला।न तो चोर पर कोई कार्रवाई हो रहा और न ही महिला का सोने का चैन ही मिला। रेलवे पुलिस की इस उदासीन रवैया से नाखुश उक्त महिला ने जमकर बवाल काटा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments