एसटीबी पटना : परीक्षा में नकल करने से रोकने पर आक्रोशित छात्राओं ने शिक्षिका के साथ मारपीट की। इस घटना में शिक्षिका की आंख में गहरी चोट आई है।
मामला बिहार के आरा जिला के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाराजा कॉलेज की परीक्षा केंद्र की है।
दरअसल महाराजा कॉलेज में ग्रेजुएशन सेमेस्टर 3 की परीक्षा चल रही थी इसी दौरान कुछ यात्राएं नकल कर रही थी जब शिक्षिका डॉक्टर श्रुति स्नेहा नकल करने से छात्राओं को रोका तो आक्रोशित छात्राओं ने शिक्षिका के साथ मारपीट की।
इस घटना में शिक्षिका के बाई आंख में गहरी छोटे आई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के मुताबिक शिक्षिका के बाई आंख में गहरी चोट आई है जिससे साफ पता होता है कि शिक्षिका के साथ बुरी तरीके से मारपीट की गई है।
वही इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली है। नवादा थाने की पुलिस ने बताया कि तीन छात्राओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शिक्षिका ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर उनकी तैनाती की गई थी । जब वह क्लास रूम में गई तो देखा कि कुछ छात्राएं परीक्षा में नकल कर रही थी जब उन्होंने छात्राओं को नकल करने से रोका तो उनके साथ मारपीट की गई। शिक्षिका के साथ किस प्रकार की घटना होने से पूरे विभाग में हर हरकंप मचा हुआ है।