Tuesday, December 24, 2024
Homebihar newsसीओ ने  एफसीआई के वाहन चालको  से की कथित रूप से बदसलूकी....!

सीओ ने  एफसीआई के वाहन चालको  से की कथित रूप से बदसलूकी….!

STB सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के  सीओ मोनी कुमारी पर गुरुवार को बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एसएफसी गोदाम के चालकों ने परिहार भिसवा पथ को जाम कर दिया तथा हंगामा किया।

बाद में सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने चालकों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

चालकों का आरोप था कि सीओ ने चालक विश्वनाथ सहनी के साथ मारपीट एवं बदसलूकी की। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ मोनी कुमारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। सीओ ने कहा कि अक्सर एसएफसी के चालकों द्वारा अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में यत्र तत्र वाहन खड़ा कर दिया जाता है। जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

विभिन्न कार्यों से आए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं अधिकारियों को भी आने-जाने में कठिनाई होती है। कभी-कभी तो काफी टाइम इंतजार करने के बाद अधिकारी निकल पाते हैं। जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न होती है। सीओ ने बताया कि गुरुवार को विश्वनाथ साहनी ने उनके कार्यालय के आगे पिकअप वैन खड़ी कर दी और कहीं चला गया। कई मिनट इंतजार के बाद जब वह पहुंचा।

तब उन्होंने विश्वनाथ को अंचल गार्ड के पास बिठा लिया और स्थिति से अवगत कराने हेतु एक आदमी को मैनेजर को बुलाने भेजा। बाद में पता चला कि मैनेजर कहीं बाहर गया हुआ है। इसके बाद चालक को भेज दिया गया। सीओ ने कहा कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बताते चलें कि जब से एसएससी गोदाम प्रखंड कार्यालय परिसर में शिफ्ट हुआ है तब से माल वाहक वाहनों के कारण आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दर्जनों वाहन यत्र तत्र खड़ी रहती हैं। जिसके कारण बाइक स्वरों एवं अन्य वाहन से आने वाले लोगों को फजीहत उठानी पड़ती है। विशेष कर बारिश के दिनों में लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। बेतरतीब तरीके से माल वाहक वाहन खड़े कर दिए जाने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। अधिकारियों को भी आने-जाने में परेशानी होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments