STB सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां ग्रामीणों के द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरा पुलिस महकमा में हरकंप पर मच गया है।
दरअसल सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के कोईली गांव में पुलिस के साथ हाथापाई व गाली गलौज की गई । इस मामले में पुअनि अनिल कुमार सिंह द्वारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 20 से 25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
घटना के सम्बन्ध मे बताया गया कि जब एक समूह का कर्मी गांव में समूह का कलेक्शन करने आया था तब समूह के कर्मी के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट करने पर उतारू हो गए। तब समूह के कर्मी द्वारा पुलिस के डायल नंबर 112 पर काल कर पुलिस को बुलाया गया। तब पुअनि अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश किया।
परन्तु लोग और उग्र हो गए और पुलिस के साथ गाली गलौज व हाथापाई करने लगे। जिससे पुलिस को आंशिक चोटें भी आई।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में गांव के ही लाल बाबू पासवान,बीट्टू चौधरी, दीलीप पासवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया की इस मामले में 20 से 25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं अन्य लोगों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।