SBT सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनी मौराहा पुल से बसतपुर तक, चौपार कला से बेलहिया एवं गौरी चट्टी से रायपुर तक जाने वाली वर्षों पुरानी जर्जर सड़क का रूनीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा ने शिलान्यास किया। सड़क के बनने से अब दो विधानसभा के लोग सीधे जुड़ेंगे। इससे लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा।
इस अवसर पर विधायक पंकज मिश्रा नेकहा कि रुन्नी सैदपुर विधानसभा क्षेत्र मे पड़ने वाले सभी सड़क का निर्माण शीघ्र होगा |एक भी सडक जर्ज़र नहीं रहेगा|इसके बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा। इन्होंने कहा कि काफी लंबे अरसे से यह सड़क जर्जर था और लोगों की मांग थी कि यह सड़क जल्दी बनाई जाय। इन्होंने कहा कि नानपुर प्रखंड के पांच पंचायत रूनीसैदपुर विधानसभा अंतर्गत आता है।
जिसमें इस सड़क को मिलाकर कुल 9 सड़क 25 करोड़ की लागत से बनेगा। और रूनीसैदपुर विधानसभा कुल 50 सड़क का निर्माण 80 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। इन्होंने कहा कि अब कोई भी सड़क जर्जर नहीं रहेगा। कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास का एजेंडा है।
सबका साथ सबका विकास। इसी को दिमाग़ मे रखकर काम किया जा रहा है |इन्होने संवेदक को गुणवता पूर्ण सडक निर्माण करने की नसीहत दी
मौके पर जदयू जिला महासचिव पुष्पा देवी, मुखिया प्रतिनिधि जरजीस अहमद लाडले, जदयू नेता नीतेश्वर पटेल, अभय कुमार सिंह मिश्र,संजय कुमार, साह श्याम पटेल, विनय कुमार यादव संजीव कुमार, राजीव कुमार ,मो लक्की सहित अन्य मौजूद थे।