सुप्पी थाना अंतर्गत ननकार गाँव में आज सुबह 10 बजे एक 15 वर्षीय युवक की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के दिशा-निर्देश पे त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले युवक एवं उसके सहयोगियों को giraftaar कर लिया गया है। युवक ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है एवं घटना में प्रयुक्त कट्टा को उसके माध्यम से बरामद भी किया गया है। कुल 4 लोगों को detain किया गया है। उनकी संलिप्ता की बिंदु पे अग्रिम अनुसंधान जारी है।: DSP सदर राम कृष्ण
सीतामढ़ी पुलिस के सामने लाइव देसी कट्टा को युवक ने कराया बरामद
RELATED ARTICLES