मुजफ्फरपुर एसटीबी: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बाढ़ में राहत सामग्री बांट रहे सेना के जवान का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र की है।
इसके बाद चारों जवानों को रेस्क्यू टीम ने किसी तरह बाहर निकाल। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया है। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी स्थिति कायम हो गई। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पूरा का पूरा हेलीकॉप्टर पानी में गिरा हुआ है। हालांकि इस दौरान कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने हेलीकॉप्टर में रखे हुए कुछ राहत सामग्री को भी से लिया। हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार चारों सेना के जवान पूरी तरीके से सुरक्षित हैं।