सीतामढ़ी जिले के बेलसंड एवं रुन्नीसैदपुर के बाद बोखड़ा प्रखंड के पोखरैरा पंचायत के बालासाथ गांव में भी बाढ़ का पानी तेजी से फैल चुका है, बालासाथ गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुका है, गांव के कई मुहल्लों व घरों में पानी प्रवेश कर चुका है, बालासाथ व पोखरैरा की सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी धान की फसलें डूब चुकी है, बालासाथ व पोखरैरा के बीच बालासाथ पुल पर तकरीबन एक फिट पानी का बहाव जारी है,बताया जा रहा है, रुन्नी सैदपुर की ओर से बसतपुर होते हुए बालासाथ गांव में बुधवार की सुबह से ही बाढ़ के पानी का तेजी से फैलाव हुआ है, बाढ़ के पानी से बालासाथ गांव के कई घरों में पानी प्रवेश कर चुका है।
बोखड़ा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
कई मुहल्लों में लोगों को घर से निकलना दुर्लभ हो गया है, बालासाथ पुल के ऊपर से एक फिट पानी का तेज बहाव हो रहा है, इससे बलुआहा, बनौल, उखड़ा, धरमपुर व सिंघाचौरी के सरेह में पानी का तेजी से फैलाव हो रहा है।देर रात तक पानी की यही स्थिति रहा तो बलुआहा,धरमपुर, थरुहट एवं सिंघाचौरी के कुछ भागों में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर सकता है,पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फखरे इमाम ने असजद मसीह, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जसीम व मोहम्मद मुस्तुफा समेंत अन्य लोगों के साथ बाढ़ से प्रभावित मुहल्लों एवं प्रभावित परिवारों का जायजा लिया एवं स्थानीय प्रशासन से पीड़ितों को हरसंभव मदद की गुहार लगाई।उन्होंने सीओ से अबिलम्ब नाव की ब्यवस्था किए जाने की भी मांग की।
बोखड़ा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी एवं राजस्व अधिकारी अदिति रंजन भी बाढ़ से प्रभावित बालासाथ गांव पहुँची एवं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि फखरे इमाम व अन्य लोगों के साथ गांव के प्रभावित मुहल्लों का जायजा लिया।सीओ ने बताई की अंचल से तीन नाव की ब्यवस्था कर दी गई है, बुधवार की शाम से नाव का परिचालन सुरु कर दिए जाएंगे।जो मुहल्ला बाढ़ के पानी से घिर चुके है, उन लोगों को नाव से सुरक्षित स्थानों पर पहुचाई जाएगी।
सीओ ने बताई की आगे सरकार के गाइड लाइन के अनुसार हर संभव मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।सीओ,आरओ एवं बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बाढ़ के पानी के तेज बहाव व फैलाव को देखते हुए बालासाथ से जुड़े हुए उखड़ा व धरमपुर के बीच सरफा पुल स्थित नदी के दोनों तरफ जाम परे जलकुंभी को जेसीबी से हटवाया, ताकि नदी से पानी का निकासी हो सके।इसके बाद सीओ एवं आरओ ने धरमपुर, उखड़ा व सिंघाचौरी सरेह में बाढ़ के पानी का जायजा लिया एवं लोगों से इससे सतर्क रहने व अपने बच्चों को बाढ़ के पानी से दूर व सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।पुपरी एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने भी बुधवार की दोपहर बाद बाढ़ से प्रभावित बालासाथ गांव पहुँचे एवं मुखिया प्रतिनिधि फखरे इमाम के साथ प्रभावित मुहल्लों एवं प्रभावित परिवारों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
बलुआहा एवं धरमपुर गांव के सरेह में बाढ़ के पानी का तेजी से फैलाव होने पर बनौल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर यादव, रमेश राय, वार्ड सदस्य शम्मी अहमद समेंत कई प्रतिनिधियों ने भी बलुआहा एवं धरमपुर गांव पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया, तथा बाढ़ जैसी आपदा में सुरक्षित एवं सतर्क रहने की अपील की।
बोखड़ा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट