बिहार कैबिनेट में मंत्री रहे शाहिद अली खान की बेटी जनता दल यूनाइटेड(JDU) में शामिल होने वाली है । दो इकरा अली खान बिहार सरकार में कई दफे मंत्री रहने वाले शाहिद अली खान की बेटी हैं । फिलहाल राजनीतिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं। सूत्रों की माने तो सुरसंड विधानसभा से जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती है। वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ 6 अक्टूबर को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेगी।
दरअसलु संभावना जताई जा रही है कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री डा रंजू गीता सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूदगी में वह पार्टी में शामिल होंगी।