मेजरगंज प्रखंड के बसबिट्टा पंचायत के वार्ड 01से 05 तक एवं रघुनाथपुर ग्राम का भ्रमण किया । पंचायत के लगभग सभी वार्ड बाढ़ की विभीषिका से पूर्ण प्रभावित है । विधायक ने जिलाधिकारी से बात कर पूरे पंचायत सहित विधानसभा अंतर्गत जितने भी पंचायत बाढ़ से प्रभावित है,उसे बाढ़ प्रभावित घोषित करते हुए अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही । वही अनुसूचित जाति टोला में आपदा अंतर्गत त्रिपाल की आवश्यकता पूर्ति जल्द से जल्द कराने को कहा। उन्होंने बताया कि बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों को फसल क्षति सहित रसूलपुर गांव में बागमती नदी के किनारे बांध बांधने को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया वही मुख्यमंत्री से मिलकर अनुसंशा सौपा तथा तटबंध शीघ्र निर्माण कराने की मांग की जिससे आपदा से स्थाई निजात मिले। उन्होंने इस आपदा की घड़ी में लोगो से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। मौकेपर वरिष्ठ नेता उदय मिश्र , रामकुमार पांडे ,रविरंजन , राजू कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे ।
विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया मुआअना, मुआवजा व राहत शीघ्र उबलब्ध कराने की मांग
RELATED ARTICLES