बेलसंड में दूर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एस डी ओ ललित राही के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बल ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों की टीम थाना परिसर से कोठी चौक होते हुए पुनः थाना में वापस आई।इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं सड़क पर अनावश्यक भीड़ न लगाने का निर्देश दिया। फ्लैग मार्च में एस डी पी ओ रविशंकर प्रसाद,वी डी ओ नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।