Tuesday, December 24, 2024
Homeमनोरंजनसांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने  पूजा पंडालों में किया भ्रमण

सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने  पूजा पंडालों में किया भ्रमण

सीतामढ़ी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के मेजरगंज,डायन छपरा,सहियारा,छौराहिया एवं सोनबरसा आदि प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों के समिति सदस्यों से मिले और वस्तु स्थिति जानकारी लेते हुए लोगो से शांति पूर्वक पूजा मनाने की अपील की।

बथनाहा से अभय चौधरी की रिपोर्ट

इस दौरान उन्होंने विगत एक अक्टूबर को रानोली पंचायत के कोदरकट गांव गांव में मिट्टी खोदने के दौरान डूबकर एक साथ चार बच्चियों की हुई मौत मामले को लेकर उनके शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया।उन्होंने अपने कोश से सहयता राशि उपलब्ध कराने के साथ ही आपदा विभाग से बात कर सरकार द्वारा मिलने सहायता राशि आबिल्ंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।अंत उपस्थित लोगो द्वारा बाढ़ प्रभावित पंचायतों में बंद पड़े सुलिसगेट को चालू कराने ब टूटी सड़को के दुरस्त कराने की मांग का समर्थन करते इसके निदान के लिए तत्काल बागमती प्रोजेक्ट के इंजीनियर से बात कर इन समस्याओं के निदान की बात कही।मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सह जेपी सेनानी जदयू के नेता विमल शुक्ला,जिला परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र साह,बबलू मंडल,प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि अंजनी कुमार उर्फ अप्पू ,रामपदार्थ झा,अभय कुमार उर्फ बुलेट सिंह , पवनझा सहित अन्य कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments