Tuesday, December 24, 2024
Homeलाइफस्टाइलप्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर हुई एक्टिव......

प्रशासन दुर्गा पूजा को लेकर हुई एक्टिव……

सीतामढ़ी जिले के  बोखड़ा प्रखंड में   नवरात्र पूजा के पांचवे दिन सोमवार को बीडीओ अब्दुल क्यूम एवं बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने प्रखंड के बनौल, बोखड़ा व चकौती समेंत अन्य जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों का भर्मण कर पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पूजा समिति के सदस्यों से पूजा पंडालों एवं उसके इर्द गिर्द सीसीटीवी कैमरा लगाने, बिजली का कनेक्शन दुरुस्थ रखने व रात्री में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिए।थानाध्यक्ष ने मां दुर्गा के पट खुलने के समय से विसर्जन तक श्रद्धालुओं की लगने वाले भीड़ को देखते हुए समिति सदस्यों को चौकस रहने का निर्देश दिए।बताया की पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है,।

बोखड़ा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

समिति सदस्यों एवं स्थानीय गणमान्य लोग भी अलर्ट रहेंगे।थानाध्यक्ष ने पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों पर बिशेष नजर रखने व इसकी सूचना प्रशासन को अबिलम्ब देने का भी निर्देश दिए।
बनौल में दुर्गा पूजा पंडाल के निरीक्षण के क्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर यादव, सरपंच प्रतिनिधि जगदीश ठाकुर, कलाम खान, पंचायत सचिव पंचम कुमार, सदस्य संजय कुमार,ललित सहनी, नन्दू सहनी, प्रमोद पासवान, सचिन कुमार, पवन साह, राघो शर्मा, उमेश साह व शंकर साह के अलावा कई लोग मौजूद थे।

बोखड़ा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments