सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा मध्य विद्यालय के पीछे नदी में मंगलवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शव की पहचान थाना क्षेत्र के गिसारा गांव निवासी महाबीर महतो के 21 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।जानकारी के अनुसार रंजीत सोमवार की शाम को अपने मोटरसाइकिल से कही घूमने के लिए घर से निकला था।रात्रि को जब घर नही लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे।मंगलवार की सुबह किसी ग्रामीण की नजर उपलाते शव पर पड़ा।
जिसपर उसने परिजन व ग्रामीण की सूचना दी।देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगो की भीड़ बढ़ गई।इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया।मामले को लेकर कुछ ग्रामीण रंजीत की हत्या करने की बात पुलिस को बतायी।वही कई ग्रामीण उसे नदी में डूबने की बात बताया।पुलिस ने घटना मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना अध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि रंजीत की हत्या हुई है या डूब कर उसकी मौत हुई है दोनो एंगिल से जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि शव में किसी प्रकार के निशान नही पाया गया है।इसलिए प्रथम दृश्या मामला पानी मे डूबने से लगता है।बताया कि परिजन के तरफ से अबतक किसी प्रकार का आवेदन नही दिया गया है।