बाजपट्टी पुलिस दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करके पांच शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि बाजपट्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब पीकर हंगामा कर रहे शराबियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और पांच शराबियों को इस दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान हरपुरवा गांव के मोहम्मद उस्मान मधुबन बाजार के मोहम्मद मुस्ताक बनगांव के संतोष कुमार मधुबन बाजार के छेदी दास तथा बनगांव के छोटू कुंवर के रूप में की गई है। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस में सभी शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस अभियान में पीएसआई सपन कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।