शारदीय नवरात्र के छठवें दिन बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय के बनगांव बाजार स्थित दुर्गा मंदिर और मधुबन बाजार के दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बनगांव बाजार के दुर्गा पूजा मंदिर से निकल कर कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ महारानी स्थान पहुंची जहां से हरिहर पथ होते हुए रामफल मंगल टावर चौक पहुंची।
जिसके बाद संडवारा होते हुए अधवारा नदी के समूह में पहुंची जहां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ आचार्य केशव जी ने पूजा अर्चना की और इसके बाद कलश भरा गया। पुन: उसी रास्ते कलश यात्रा मंदिर परिसर में लौट गई। वही मधुबन बाजार स्थित पूजा समिति से कलश शोभा यात्रा मधुबन बाजार होते हुए टावर चौक पहुंची जिसके बाद थाना होते हुए संडवारा चौक के अधवारा नदी में पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद जल भर गया।
दोनों कलश शोभा यात्रा में करीब 5000 कुंवारी कन्या है शामिल थी। इस दौरान बीडीओ संदीप सौरभ थाना अध्यक्ष सरोज कुमार पीएसआई सोना लाल कुमार, अंबिका शर्मा, मुखिया अनुज कुमार राजू, पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, पूजा समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार, गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष राजन कुमार, अश्विनी कुमार गुप्ता धीरज कुमार प्रवीण कुमार श्याम गोपाल त्रिदेव कुमार आशुतोष कुमार, रंजीत गुप्ता, गोविंद कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।