बोखड़ा थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी पंचायत के पतनुक़्क़ा गांव में जमीन संबधी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक एक महिला समेंत तीन लोग जख्मी हो गए।घटना के संबंध में पतनुक़्क़ा गांव निवासी जख्मी कृष्णदेव यादव के आवेदन पर बोखड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें पतनुक़्क़ा गांव निवासी व उप मुखिया बिनोद राय, दिलीप राय, सुबोध राय रंजीत राय व अनील कुमार समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है।
बोखड़ा थाना की पुलिस ने इस मामले में त्वरित करवाई करते हुए प्राथमिकी में नामजद आरोपी उप मुखिया बिनोद राय व दिलीप राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेंज दिया है।थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, जख्मी सह सूचक कृष्णदेव यादव ने बताया है, की बिनोद राय उनका पट्टीदार है, तथा उन लोगों के परिवार का खतियानि सम्मलित जमीन है, उस जमीन उसके एवं उसके भाई का हिस्सा था, जिसे चोरी चुपके बिनोद राय ने अपने व अपने सभी भाइयों व चाचा से मिलकर अपने ही परिवार के पत्नी, पुत्र व अन्य के नाम पर लिखवा लिया है।
इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने बिनोद राय से मिलकर उनके ऊपर पंचायत बैठाने की बात कही।इसी रंजिश को लेकर उक्त सभी लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडा से जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए।बीच बचाव करने पहुँचे उसके भाई विष्णुदेव कुमार व भावी ललिता देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।
इधर इस घटना में उप मुखिया बिनोद राय का नाम आने पर उप मुखिया ने कहा कि इस घटना में उनका नाम राजनीतिक साजिश के तहत रखा गया है, सच्चाई तो यह है, की घटना में वह दूर दूर तक कही से नही थे, बावजूद उनका नाम रखा गया है।