सीतामढ़ी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां एक भतीजे ने अपने सगे चाचा की चाकू मार कर हत्या कर दी मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी राम कृपा साह (50)के रूप में की गई है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हरकंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह मृतक और उनके भतीजे के साथ आपसे भी बात को लेकर मारपीट हुई इसी दौरान भतीजे ने चाचा को चाकू मार दिया। इस घटना में बहुत गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।लेकिन रास्ते नहीं उनकी मौत हो गई। इस घटना में उनकी पत्नी जिवछी देवी भी जख्मी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।