सीतामढी जिले के भिट्ठामोड़ थाना की पुलिस की पिटाई से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के कोरियाही गांव निवासी स्व भवेंद्र झा के 32 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार झा के रूप में की गई है।
युवक मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर योजना के तहत कार्य कर रहे श्री राम सागर कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत है। ड्यूटी पर अपने वरीय अधिकारी के आगे बाइक से जा रहा था। स्थानीय पुलिस के द्वारा गाड़ी रोककर पूछताछ किया जा रहा था। पुलिस को इस युवक पर शक हुआ कि वह वीडियो बना रहा है। इसी बात को लेकर उसकी पिटाई कर दी।
थाने पर लाकर भी उसके साथ मारपीट किया गया। फिर उसे छोड़ दिया गया। परिजनों ने उसे सुरसंड पी एच सी में इलाज के लिए ले गए। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस अधिक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच का आदेश दिया गया है।