बैरगनिया थाना के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस महकमा सख्ते में है। घटना बुधवार देर शाम की है। करीब 6:00 भी अपने आवास में चले गए। जब देर रात तक नहीं निकले तो सहकर्मियों को संडे हुआ और दरवाजा खटखटाया नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि गमछे से फंदा लगा करवह लटके हुए हैं।
दरअसल इंस्पेक्टर कुंदन कुमार का शव थाना परिसर में ही उनके आवास में मिला है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।
सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने आत्महत्या की है हालांकि इस मामले में अगरतर जांच की जा रही है।
वही उनके साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने कहा कि साहब इतने कमजोर नहीं थे की आत्महत्या कर ले।
बीते 15 अक्टूबर को ही कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 59 पीस चोरी के महंगे मोबाइल और कई लैपटॉप को बरामद किया था।