बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के वार्ड संख्या 12 में एक आवासीय घर में अचानक आग लग गई। घटना रविवार दिए रात की बताई जा रही है। आग लगने से एक भैंस और 4 बकरी की झुलसने से मौत हो गई।
जबकि भैंस का एक बच्चा किसी तरह अपना जान बचाई। इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया लाल जी कुमार दास ने बताया कि मधुरापुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी बैजू मंडल की पत्नी संजू देवी के घर में अचानक आग लग गई।
स्थानीय लोगों के कोशिश करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू हो पाया तब तक पूरा घर जल कर राख हो गया। अंचल अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त हुई है इस मामले का जांच करवाया गया है। नियमानुसार जो सरकारी राशि देय होगी वह दी जाएगी।
मधुरापुर में घर में लगी आग, एक भैंस समेत….. इतने का हुआ नुकसान
RELATED ARTICLES