बाजपट्टी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 पर सेविका ने सहायिका के साथ मारपीट की। सूचना मिलते हैं 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वही इधर सूचना मिलते ही सीडीपीओ संध्या कुमारी और महिला पर्यवेक्षक मधुमिता आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची। सीडीपीओ संध्या कुमारी ने बताया कि दोनों सेविका सहायिका आपस में लड़ी है। दोनों में मारपीट भी हुई। इस संबंध में वरीय अधिकारी को जानकारी दे दी गई है। वरीय अधिकारी के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी।
वही इस मामले में सहायिका अनिता कुमारी ने सेविका सुनीता कुमारी पर आरोप लगाया है कि गुरुवार को जब वह केंद्र पहुंची तो एक लाभुक राशन लेने के लिए केंद्र पहुंची तो इसके लिए उन्होंने सेविका को कहा। इसी से नाराज होकर सेविका सुनीता कुमारी उसके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और गाली-गलौज की। और जब खिचड़ी के लिए वह चावल लाने गई तो पीछे से आकर सेविका ने उनके साथ मारपीट की । पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक दोनों पक्षी से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।सेविका ने बतया की सहायिका कार्य में सहयोग नहीं करती है और कार्य में डिस्टर्ब करती है। लाभुकों को भरकाती है और बच्चा लाने का काम नहीं करती है। इसी बात पर कहने पर सहायिका के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। पूरा मामला बाजपट्टी प्रखंड के हरपुरवा पंचायत का है…
सेविका और सहायिका में हुई मारपीट मौके पर पहुंची पुलिस
RELATED ARTICLES