बाजपट्टी में जर्जर पुल निर्माण को लेकर राजद नेत्री वंदना कुमारी अपने समर्थकों के साथ बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित टावर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना के लिए बैठ गई है। उन्होंने कहा कि जब तक पुल निर्माण के लिए सरकार के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तब तक वह धरना पर बैठी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बर्षों से मधुबन बाजार स्थित शिकाऊ नदी पर बना हुआ पुल तथा अधवारा नदी पर पास बना हुआ बाबा पुल जर्जर है लोगों को खास तौर पर बाजार के दिन आवागमन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
इस पुल से गिरकर कई लोग जख्मी भी हुए हैं और कई की मौत भी हो चुकी है। इस पुल का निर्माण कार्य करवाना अति आवश्यक है।
इस धरना प्रदर्शन में संतोष सम्राट, तरकांत झा, अजय कुमार समिति कई लोग मौजूद थे।
*पुल निर्माण को लेकर विधायक ने भी कई बार उठाई आवाज*
बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने पुल बनाने को लेकर विधानसभा, में कई बार आवाज उठाया है वहीं उन्होंने संबंधित मंत्रियों को पत्राचार किया।इस मामले को लेकर बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव ने बिहार विधानसभा में भी इस प्रकार प्रश्न पूछा है कि क्या मंत्री पथ निर्माण विभाग यह बतलाने की कृपा करेंगे की यह बात सही है कि सीतामढ़ी जिले के प्रखंड बाजपट्टी अंतर्गत बाजपट्टी टावर चौक से कुम्मा जाने वाली सड़क में मधुबन बाजार के निकट पुल का भी संकीर्ण एवं क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे आम लोगों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है. यदि हां तो उक्त पुल का चौड़ीकरण एवं मरम्मती करने का विचार रखती है नहीं तो क्यों इस संबंध में सरकार ने उत्तर दिया कि वस्तु स्थिति यह है कि रसलपुर गाढ़ा पथ 20 वें किलोमीटर में 3 x14 मीटर का आरसीसी एचएल ब्रिज के निर्माण का डीपीआर प्राप्त है। प्रशासनिक स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही उन्होंने कई बार संबंधित मंत्रियों को लेटर लिखकर इस मामले से अवगत कराया है।