पुपरी के एसडीएम इश्तियाक अली रविवार को बाजपट्टी पहुंचे और राजद नेत्री वंदना कुमारी से वार्ता करके उनका अनशन समाप्त करवाया। एसडीएम ने बताया कि पुल का डीपीआर बन गया हुआ है। आगामी 31 दिसंबर तक पुल निर्माण करने के लिए कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने नारियल पानी पिलाकर राजनीति वंदना कुमारी का अनशन समाप्त करवाया। इस दौरान एसडीएम ने बीडीओ संदीप सौरभ थानाध्यक्ष सरोज कुमार के साथ जर्जर पुल निरीक्षण भी किया।
दरअसल जर्जर पुल निर्माण को लेकर राजद नेत्री वंदना कुमारी अपने समर्थकों के साथ बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित टावर चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर शनिवार से बैठी हुई थी। मधुबन बाजार स्थित शिकाऊ नदी पर बना हुआ पुल तथा अधवारा नदी पर पास बना हुआ बाबा पुल जर्जर है लोगों को खास तौर पर बाजार के दिन आवागमन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
इस पुल से गिरकर कई लोग जख्मी भी हुए हैं और कई की मौत भी हो चुकी है। इस पुल का निर्माण कार्य करवाना अति आवश्यक है। आपको बता दे की 28 घंटे तक यह धरना अंश चला जिसके बाद एसडीएम ने 4:20 पर नारियल पानी पिलाकर यह अनशन को समाप्त करवाया।
मौके पर सम्राट सन्तोष,जनक्रांति मोर्चा संस्थापक अजय कुमार गुप्ता,बिंदु ठाकुर,प्रीति झा,ताराकांत झा,मौजेलाल शर्मा,रामनाथ उर्फ गाँधी,सुजय पासवान,शत्रुधन राय, रामनाथ यादव,महेश कुमार,पहाड़ी साह,विनोद मण्डल,मो बदरुल,मो तमन्ने के अलावा शामिल थे।