बथनाहा प्रखंड के सहियारा थाना क्षेत्र के सिंगरहियां गांव के समीप से निकली लखनदेई नदी की धारा में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई है।स्थानीय मछुआरो काफी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला।मृतक मासूम की पहचान शिवहर जिले के पिपरही थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव निवासी मंजय पंडित दो वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में कि गई है।घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह ने बताया है कि शिवनगर गांव निवासी राम एकवाल पंडित की पुत्री शिला देवी बीते रविवार को अपने मां से मिलने गांव आई थी।सोमवार को वह अपने मासूम बेटे को लेकर वापस जाने के लिए तैयार हो रही थी।इसी बीच मासूम घर निकलकर नदी किनारे खेल रहा था।अचानक वह लुढ़ककर नदी की धारा में डूब गया ।जबतक लोग कुछ समझ पाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।स्वजनों को रो रोकर बुरा हाल है।घटना को लेकर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए मुखिया प्रतिनिधि ने मुआवजे की मांग अंचल अधिकारी से की है।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया है कि स्वजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।