एक सनकी पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। दरअसल, वह अपने ससुराल पहुचकर रात्रि में सोये हुए अवस्था मे मासूम बेटे की अगवा कर सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पिता ने शव को पास के ही पोखर में फेंक कर फरार हो गया।मामला सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र देमा पंचायत अंतर्गत ढांगर गांव वार्ड नंबर 2 की है
बुधवार की सुबह क्षत-विक्षत हालात में पोखर के समीप शव को बरामद किया गया। मृत बच्चे की पहचान श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव निवासी मिट्ठू पासवान के 1 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय पहुचे। जहां छानबीन की। वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भेज दिया। इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मंजीत के माँ उषा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। शव को शाम में दाह संस्कार कर दिया गया है।
स्थानीय थाने में पत्नी उषा देवी ने मासूम बेटे के हत्या के आरोप में पति मिठ्ठू पासवान के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि बच्चे के माँ के बयान के आधार पर थाने में सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रथम दृष्टिकोण से गला दबाकर हत्या प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद खुलासा होगा। छानबीन चल रहा है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।