झांसा देकर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 50 हजार रुपए छीनतई का मामला सामने आया है। इस मामले में लोगों के सहयोग से छीनतई करने वाले में शामिल एक बदमाश को पकड़ा गया।
जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा पंचायत के विशनपुर गांव निवासी देवनारायण पंडित प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 50 हजार रुपया निकासी करके बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान तीन युवक उन्हें झांसा देकर उनका पासबुक चेक करने लगा। इसी दौरान पकड़े गए युवक ने उनकी जेब से 50 हजार रुपया निकाल लिया और अपने दूसरे साथी को रुपया थमा दिया पैसा लेकर दो युवक भाग निकले।
वही एक युवक को बुजुर्ग ने आम लोगों की सहायता से पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 के धर्मपुर मोहल्ला निवासी विनोद पासवान के 19 वर्षीय पुत्र कोहिनूर कुमार के रूप में की गई है।बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि देवनारायण पंडित के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवक को पुलिस जेल भेज देगी
SBI बैंक के निचे झांसा देकर बुजुर्ग से 50 हजार छिना, एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES