बनगांव दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष के पद पर द सीतामढ़ीसेंटल कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मधु प्रिया निर्विरोध निर्वाचित हुई। दरअसल बनगांव दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष के पद पर मधु प्रिया और उनके पति सुधीर कुंवर ने नामांकन दाखिल किया था।
लेकिन उनके पति सुधीर कुंवर नेअपना नामांकन अध्यक्ष पद से वापस ले लिया । बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप सौरभ ने बताया कि बनगांव दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष पद पर मधु प्रिया निर्विरोध निर्वाचित हुई है। वही सुधीर कुँवर समेत अन्य लोग प्रबंधकारी समिति के सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके साथ मधुबन बसहा पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जीनत खातून और बबूरबन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के पद पर मोहम्मद असीरुद्दीन अंसारी उर्फ जिलानी पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं।
अफजल आलम