जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने बाजपट्टी प्रखंड के हरपुरवा पंचायत अंतर्गत पैक्स चुनाव के मतदान केंद्र का बदलाव कर दिया है। पूर्व में यह मतदान केंद्र संख्या 4 (क) राजकीय मध्य विद्यालय धनकौल उत्तर भाग तथा मतदान केंद्र संख्या 4 (ख ) राजकीय मध्य विद्यालय धनकौल दक्षिण भाग था। जिसे जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र संख्या 4 (क ) राजकीय मध्य विद्यालय हरपुरवा गोट उत्तर भाग तथा मतदान केंद्र संख्या 4 (ख ) राजकीय मध्य विद्यालय हरपुरवा गोट पश्चिम भाग में स्थानांतरित कर दिया है।
यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी संदीप सौरभ के द्वारा प्रतिवेदन के आधार पर किया गया है। जिसमें यह बताया गया था कि हरपुरवा पैक्स के मतदान केंद्र संख्या 4 (क) और 4(ख) वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के आवास से 200 मीटर के अंदर में है इसीलिए इस मतदान केंद्र को जिलाधिकारी ने प्रतिवेदन के आधार पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा शेष मतदान केंद्र यथावत रहेगा ।