Monday, December 23, 2024
Homebihar newsनाबालिग लड़की का हुआ अपहरण, धर्म परिवर्तन कराने की आशंका..... आधा दर्जन...

नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण, धर्म परिवर्तन कराने की आशंका….. आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार 

सीतामढ़ी जिले के सुरसंड क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नाबालिक लड़की के पिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिक की के अनुसार सीतामढ़ी के मेहसौल गांव निवासी मोहम्मद आशिक उमेद खातून रुखसाना खातून असगरी खातून रोशनी खातून अब्दुल सलीम साहित्य 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया अवर निरीक्षक अचल अनुराग ने शस्त्र बलों के साथ तवारित कार्रवाई करते हुए तोहिद नदाफ्,अब्दुल खालिक नदाफ्, रज्जी अंसारी, उमैदा खातून, अब्दुल सालिक नदाफ्,रानी खातून ,रजा अल्लाह, रेहान,शहनाज खातून, को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्याय हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया दर्ज प्रथमिकी के अनुसार नाबालिक लड़की को खोजबीन हम पूरे परिवार के साथ करने लगे तो पता चला कि मोo रज्जि अंसारी के भगीना सीतामढ़ी जिले के मेहसौल मोo आशीक के द्वारा अपने सहयोगी असगरी खातुन पति उमैदा खातुन ,रूकशाना खातुन,रौशनी खातुन ,अब्दुल सालिक नदाफ उर्फ बबलू, रानी खातून,रोजी खातुन, मोoतौफिक , मोo तौहीद नदाफ, मो० रजाउल्लाह नदाफ, मोo रेहान रेजा ,हिना खातुन, सहनाज खातुन, गिन्नी खातुन, मो० जुबेर नदाफ, सभी नगर पंचायत के साथ मिलकर बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन एवं – बेचने के नियत से अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। 

मो० आशीक अपने मामी उमैदा खातुन, रूकशाना खातुन एवं रौशनी खातुन के यहाँ पूर्व से आता जाता था। इसी क्रम में रानी, मो० अब्दुल सालिक नदाफ् तथा रोजी खातुन के द्वारा षड्यंत्र करके मेरी पुत्री एवं आशिक से बात चीत कराया करती थी। षड्यंत्र में शहनाज एवं उसके बेटे रेहान तथा उसकी पुत्री हिना एवं हिना की चाची गिन्नी खातुन द्वारा दोनों (आशिक एवं मेरी पुत्री) को अपने घर पर मिलवाने लगे। इस बात का मुझे पता चला तो मैं ये सारे लोगों से शिकायत किया परन्तु ये सारे लोग मुझे धमकी दिये थे कि तुम्हारी बेटी अब कुछ दिन बाद मुसलमान हो जायेगी।

मैं लोकलाज के भय से चुप – होकर रह गया, परन्तु इन लोगों का षड्यंत्र चलते रहा। दो दिन पहले आशिक, रज्जी अंसारी के घर पर आकर चुपचाप छीप गया था, जिसे छीपाने में तौहीद भी था। तौफीक जो दिल्ली में आशिक के साथ ही रहता है। तौफीक दिल्ली में रहकर ही प्लान करके आज मेरी पुत्री को आशिक के द्वारा अपहरण करवा लिया है। आज मुझे अपनी पुत्री के अपहरण का पता चला तो मैं उपरोक्त सारे लोगों के पास जाकर अपनी लड़की को वापस लाने हेतु आरजू किया परन्तु ये सारे लोग मुझे डाट-डपट एवं गाली-गलौज करके भगा दिया और ये धमकी दिया गया कि तुम्हारी बेटी को अब मुसलमान बना दिया गया तुमको जो करना है करो थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि थाने में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है गिरफ्तार और आरोपियों को सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है शेष बचे अभिक्तों की गिरफ्तारी किया जायेगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments