सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव पूजा मटकोर में खुलेआम हथियार लहराए जाने का वीडियो बुधवार की रोज इंटरनेट मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आकर हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि पुलिस हथियार की बरामदगी नहीं कर सका हैं। गिरफ्तार व्यक्ति रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव के रहने वाले लक्ष्मी महतो के रूप में की गई हैं। मालूम हो कि रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव में बुधवार की देर शाम पूजा मटकोर में कुछ महिला के साथ पुरुष भी निकला था,उसी में एक युवक हथियार निकालता हैं और हवा में तानकर भोजपुरी गानों पर ठुमका लगाने लगता हैं। वायरल विडियो में महिलाएं भी युवक के साथ नृत्य कर रही हैं। हथियार लहराने वक्त किसी ने विडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया,यह वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल होते ही रीगा थाने की पुलिस ने उसे आनन-फानन में रात को ही गिरफ्तार कर लिया।इस बाबत रीगा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, वही पुलिस उसके पास से हथियार बरामद नहीं कर सका हैं। हथियार बरामद करने में पुलिस जुटी हुई हैं। फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर उत्तरी गाँव के अब्दुल मन्नान की बेटी ख़ुशी की हत्या का घर शव आते ही कोहराम मच गया |क्योंकि वही कमकर भेजती थी जिससे परिवार का भरण पोषण चल रहा था |
जानकारी अनुसार विगत 10वर्ष पूर्व अब्दुल मन्नान 5बेटी और एक लड़का को छोड़कर दूसरी शादी प्रखंड के बाथ असली गाँव मे कर लिया और दूसरी बीबी को लेकर जालंधर पंजाब चला गया और वहां से एक पैसा भी नहीं भेजता फलस्वरूप घर मे खाने पीने मे दिक्कत होने लगी इसी बीच बीमारी के कारण एक लड़की की मौत हो गयी तब खुशबु दिल्ली चली गयी और वही कोठी पर झाड़ू पोछा लगाने का काम करने लगी और जो कमाई होता था वह प्रतिमाह घर भेज देती थी जिससे परिवार मे मां रहाना खातून बहन आयशा प्रवीण 14वर्ष सबरिन खातून उम्र 11वर्ष नासरीन खातून उम्र 9वर्ष एवं भाई मो निजामुद्दीन उम्र 16वर्ष का काम चल रहा था |इसी बीच इसकी शादी गाँव मे रहे मौसा के लड़का से शादी तय हुआ जो आगामी फरवरी माह मे होने वाली थी परन्तु भगवान कुछ और चाह रहे थे |इसकी लाश आते ही परिवार का पूरा अरमान टूट गया और परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी |मृतका की मां रो रो कर कह रही थी कि हम लोगों को कौन देखभाल करेगा |गिरफ्तार युवक से कोई सम्बन्ध था वह नहीं जानती हैं |
नानपुर प्रखंड मे पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है |प्रखंड के 17पंचायत मे बहेरा जाहिदपुर व गौरा को छोड़कर शेष 15पंचायतो मे चुनाव होना है |इसके लिए सभी पंचायतो मे कुल 27मतदान केंद्र बनाये गए है जिसमे नानपुर उतरी मे दो मध्य विद्यालय नानपुर उर्दू बालक पूर्वी एवं पश्चिमी भाग, नानपुर दक्षिणी दो पैक्स गोदाम उतरी भाग एवं दक्षिणी भाग, कोयली मे तीन मध्य विद्यालय कोयली कन्या पूर्वी मध्य एवं पश्चिमी भाग, गौरी मे दो पैक्स गोदाम उतरी एवं दक्षिणी भाग, जानीपुर मे दो न्यू पैक्स गोदाम उत्तरी एवं दक्षिणी भाग, बिरार मे निर्विरोध, ददरी मे दो पैक्स गोदाम उत्तरी एवं दक्षिणी भाग, डोरपुर मे एक पैक्स गोदाम, मझांर मे तीन संत राम दास कुटीर प्राथमिक विद्यालय पूर्वी मध्य और पश्चिमी भाग, सिरसी मे तीन मध्य विद्यालय उत्तरी, मध्य व दक्षिणी भाग, रायपुर मे दो सामुदायिक भवन उतरी व दक्षिणी भाग मोहनी मे एक पैक्स गोदाम इस्लामपुर, बाथ असली मे एक पैक्स गोदाम हसनपुर, पंडॉलमे एक पंचायत भवन मैदनीपुर मे मतदान केंद्र बनाये गए है |निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र मे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बलो की तैनाती की गयी है |साथ ही सभी पंचायतो मे गश्ती दल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी |सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है मतदान मे गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं है |