Tuesday, December 24, 2024
Homebihar newsलड़की के साथ युवक ने किया यौन शोषण, जाँच में जुटी पुलिस

लड़की के साथ युवक ने किया यौन शोषण, जाँच में जुटी पुलिस

सतामढ़ी टीम बिहार : सीतामढ़ी जिले नानपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की युवती ने एक युवक पर गम्भीर आरोप लगाई है। इस आरोप  में नानपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दिया गया है। घटना नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां युवती ने युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाई है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि मै अपने घर के बरामदे मे सोई थी तभी मोहम्मद कय्यूम का पुत्र मो फैयाज़ अचानक मेरे पास आया और मेरा मुँह दबा दिया साथ ही चाकू मेरे गर्दन पर लगा दिया। साथ ही मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया । उसने कहा मै तुमसे प्यार करता हूं तुमसे शादी करूंगा। लड़की तीन महीने की गर्वती हो गई।

  इस बीच लड़का लकड़ी को शादी का झांसा देता रहा। लड़की के पिता ने बताया के 21अगस्त को अपनी पुत्री को लेकर फ़ैयाज़ के घर गया तो मोहम्मद साहनवाज मोहम्मद कय्यूम, बच्ची खातून,नुदरत खातून और निकहत खातून ने मेरे साथ गली गलौज और मार पीट किया। जिसके बाद गावं मे पंचायत रखा गया और पंचायत मे दोनों के शादी की बात हुई लेकिन लड़का का भाई और पिता शादी से साफ इनकार कर दिया।पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments