एसटीबी मुंबई : तेज बुखार के कारण रेलवे के टिकट कंट्रोलर की मौत अचानक हो गई। मृतक टिकट कंट्रोलर की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले विमल कुमार कुशवाहा के रूप में की गई है।
दरअसल वह मुंबई के बांद्रा सेंट्रल मुम्बई में TC के पद पर पदस्थापित थे। उनको अभी TC के पद पर योगदान किये 6 माह ही हुआ था। इसी बीच बीते तीन सितंबर की देर रात उन्हें तेज बुखार आए इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
इसके बाद उसके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दे TC विमल कुमार कुशवाहा पढ़ने में बहुत मेधावी थे। उनके नौकरी में जाने से परिवार के सभी लोग खुश थे लेकिन किसी को यह पता नहीं था कि नौकरी लगने के मात्र 6 महीने के भीतर ही उनकी मौत हो जाएगी।