एसटीबी सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुरानी पेट्रोल पंप के समीप से नेपाली शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्व जय किशोर राम के पुत्र मिठू कुमार व झुन्नु पटेल के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई। वहीं उसके पास से एक बिना कागजात के हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 05 एस 6140, जिसके डिकी और झोला में रखे 45 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में गिरफ्तारी दल में शामिल दारोगा कासिम राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में दोनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा दोनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है।