एसटी न्यूज : सीतामढ़ी जिले बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार वार्ड संख्या 7 निवासी चंदे साह के पुत्र विकास कुमार (28) के रूप में की गई है।
इस संबंध में मैनेजर मिथुन कुमार ने बाजपट्टी थाने में उड़ के दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि जब वे सुबह करीब 4:30 बजे जगे तो उनके पेट्रोल पंप के परिसर में विकास कुमार अर्चित अवस्था में पड़ा हुआ है। काफी हिला दूल्हा करने के बाद भी वह कुछ नहीं बोला इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें साफ तौर से दिख रहा था कि विकास कुमार विकास कुमार की स्थिति ठीक नहीं है और वह बार-बार गिर रहा था। इसी बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पेट्रोल पंप पर युवक की हुई मौत
RELATED ARTICLES