सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड के सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत के वार्ड नं 14 बदुरी गांव में मंगलवार की देर रात एक ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दिया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत के वार्ड नं 14 बदुरी गांव निवासी स्व चंद्रदेव सिंह के पुत्र अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ऊर्फ हरि सिंह के रुप में की गई।
बदुरी गांव में हुए मारपीट की घटना में हुए घायल अमन कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पट्टीदारों ने मंगलवार की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच लाठी डंडे से लैस होकर घर पर धावा बोल दिया , जिसमें अमन सिंह का बांह टूट गया। वहीं अमन के पिता हरि सिंह बुरी तरह घायल हो गए। जिसे ईलाज हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ही मौत हो गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया। जिसके शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं मृतक के परिजनों ने शव को अपने निवास स्थान पर ले आये। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता को देख बुधवार को लगभग 10 बजे शव को टेम्पो पर लादकर एन एच सिंगरहिया चौक जाम करने को निकले। इसी बीच सूचना पर आनन फानन में सहियारा थाना एएसआई विजय सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बलों ने शव से लदे टेम्पो को मटियार चौक पर रोका। जहां मृतक के परिजनों के सहयोग में स्थानीय लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया।
बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन के घेरे में ले लिया व शव से लदे टेम्पो को सिंगरहिया चौक के लिए रवाना किया। जहां परिजनों ने शव एन एच 222सिंगरहिया चौक पर शव रखकर जाम किया व हत्या में शामिल आरोपियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा व सड़क पर पड़े शव व परिजनों को हटाने का असफल प्रयास भी किया। लेकिन मृतक के परिजन उच्चाधिकारियों के आगमन व आरोपियों की मांग पर डटे रहे। लगभग चार घंटे के बाद मौके पर डीएसपी सीतामढ़ी सदर रामाकृष्णन पहुंचे व मृतक के परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम को तुड़वाया।