Tuesday, December 24, 2024
Homebihar newsप्रभार देने से आक्रोशित शिक्षक ने  महिला शिक्षक के पति को........

प्रभार देने से आक्रोशित शिक्षक ने  महिला शिक्षक के पति को……..

STB जमुई : बिहार के जमुई जिले में विद्यालय की   प्रभार की लड़ाई में  पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक और वर्तमान प्रभारी  प्रधानाध्यापक के पति में भिरंत का मामला सामने आया है।

देखते ही देखते दोनों आपस में मारपीट करने लगे।  दरअसल मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला का है।



जहां  विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार और वर्तमान प्रधानाध्यापक अभिलाषा कुमारी के पति के साथ मारपीट हो गई।

बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार प्रभार गवाने को लेकर  आक्रोशित थे। वे मनमाना समय से स्कूल आते थे और  और प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिलाषा कुमारी के कार्यों में दखलअंदाजी करते थे इसी से नाराज होकर  प्रभारी प्रधानाध्यापक का अभिलाषा कुमारी के पति से कहा सुनी हुई और देखते ही देखते दोनों  एक दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आए ।


वही अभिलाषा कुमारी ने यह भी कहा कि पूर्व प्रभारी दिलीप कुमार के द्वारा उनके साथ हमेशा अभद्र व्यवहार किया जाता है इस घटना को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments