सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरहरवा हिंदी में कार्यरत शिक्षक अभिषेक कुमार को पटना के लॉ कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम टीबीटी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार जिले के आधा दर्जन शिक्षकों को मिला है। इसकी जानकारी देते हुए शिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि यह पुरस्कार मुख्य रूप से वैसे शिक्षकों को दिया जाता है जो निशुल्क ऑनलाइन नवचरी शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधि में उत्कृष्ट कार्य करते हैं।
बाजपट्टी प्रखंड से वर्ष 2024 में एकमात्र इन्हें ही या पुरस्कार मिला है। वही बथनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय छतवाँगढ़ की शिक्षिका शमा प्रवीण, पुपरी प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुर पचासी की शिक्षिका संगीता कुमारी रुन्नीसैदपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महसौल की शिक्षिका ज्योति प्रभा,प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक भवन कोदरिया की शिक्षिका रूपा कुमारी तथा मध्य विद्यालय बरहेला कुम्हार टोल की शिक्षिका ज्योति कुमारी को यह पुरस्कार मिला है।