सीतामढ़ी के डीएम रिची पाण्डेय बुधवार को नानपुर प्रखंड के भदीयन पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार में शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी एवं उसके निराकरण के निमित आवश्यक निर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान पुपरी एसडीएम इस्तियाक अली अंसारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के द्वारा पंचायत से संबंधित समस्याओं की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई गई। इसके निराकरण को लेकर उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी गई। ज्यादातर मामले अनियमित
विद्युत आपूर्ति, बिजली बिल में गड़बड़ी, नल जल की समस्या,भूमि विवाद एवं दाखिल खारिज से संबंधित समस्याएं, मनरेगा, आपूर्ति,राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन।श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदन दिए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श रिची पांडे के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचे एवं सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले,इस उद्देश्य से सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आप फीडबैक और सुझाव दें ताकि उस आलोक में और मजबूती से आगे बढ़ा जा सके। जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई।साथ ही उन्होंने कहा कि शराब बंदी को सफल बनाने में समाज की भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं शराबबंदी जैसे अभियान को गति देकर समाज को सुंदर बनाया जा सकता है। इसमें प्रशासन के साथ सामुदायिक प्रयास भी अत्यंत जरूरी है।