सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के मैसहा गांव में राम जानकी एवं कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों ने सहमति पत्र सौंप कर पुलिस को आश्वासन दिया है कि जमीन की सरकारी अमीन से मापी हो जाने के बाद ही किसी तरह का कार्य कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मैसहा गांव में कब्रिस्तान एवं राम जानकी की जमीन आसपास है। बुधवार को राम जानकी की जमीन पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा था। लेकिन इससे पहले जमीन की घेराबंदी की जा रही थी। दूसरे पक्ष का आरोप था की घेराबंदी कब्रिस्तान की जमीन में हो रही है।
जिससे कब्रिस्तान में आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध होगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी और लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया।घटना बुधवार की बताई जा रही है।