बाजपट्टी थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने की । जिसमें मुख्य रूप से बाजपट्टी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा करने वाले समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि आपसी प्रेम भाईचारे के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार मनाना है।
सभी लोग अपने-अपने पूजा पंडाल में पूजा समिति के अलावा 20 वालंटियर को तैनात रखेंगे। बिजली के तारों से हटकर टेंट का निर्माण करवाएंगे। पूजा पंडाल बिजली की खुली तार नहीं रहेगी और अग्निशामक यंत्र को रखना आवश्यक है। इसके साथ ही पूजा पंडालून में लाउडस्पीकर का ध्वनिसीमित रहेगी।यह समय के बाद रात में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना करें ।
सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पहली नजर बनी हुई है सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मुखिया अनुज कुमार राजू , लाल जी कुमार दास मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार प्रवीण चौधरी धीरज कुमार मोनू कुमार सुनील कुमार पप्पू गुड्डू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।