बाजपट्टी में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश में शनिवार की दोपहर अचानक एक घर में बिजली गिर गई।
बिजली गिरने से दो बकरी की झुलसकर मौत हो गई। इसके साथ ही गिरी स्वामी और उनकी पत्नी भी बेहोश हो गई। दरअसल मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव की वार्ड संख्या 7 का है। जहां मोहम्मद जैनुल के पुत्र मोहम्मद सलीम नदाफ के घर पर अचानक बिजली गिर गई।
इस घटना में दो बकरी बुरी तरीके से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं झटके से वे और उनकी पत्नी भी बेहोश हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय चिकित्सक ने उनका इलाज किया अब उनकी स्थिति ठीक है। जानकारी के मुताबिक चदरा नुमा के घर पर अचानक बिजली गिर गई। इसके बाद पूरे इलाके में अपना तफरी का माहौल हो गया है।