सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड के रसूलपुर गांव में बागमती नदी की पानी बढ़ने से गामीणों में दहशत का माहौलहै। बड़ी जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि नेपाल के आधा दर्जन लोग घर जाने के दौरान पानी में तेज बहाव होने के कारण बह कर और लापता हो गए हैं।
सूचना पर डीएम रिची पांडे एसपी मनोज कुमार तिवारी बीडीओ चंदन कुमार सीओ विनीता एवं स्थानीय मुखिया राघवेंद्र कुमार सिंह कैंपकर लगातार बाढ़ का जायजा ले रहे हैं।
वही युद्ध स्तर पर कटाव को दुरुस्त करने के लिए दो-दो जेसीबी भी लगाई गई है । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम सीमावर्ती क्षेत्र के लक्ष्मी पर एवं धुनिया टोला के बीच आधा दर्जन लोगों के बह जाने की सूचना मिली।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर सीओ विनीता ने बताया कि जानकारी के अनुसार पड़ोसी देश नेपाल के कुछ लोग इधर आ रहे थे तेज बहाव के कारण पैर फिसल गया जिसमें कुछ लोगों के लापता होने की बात सामने आई है। एसडीआरएफ की दो टीम खोज कर रही है घटनास्थल पर ड्रैगन लाइट लगाकर पड़ताल जारी है। वह स्वयं घटनास्थल पर कैंप कर रही है।